हर्षोल्लास से मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम टांडा आलम स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय, में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती प्रधानाध्यापक, अध्यापकों, शिक्षामित्र और बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई।
इस दौरान सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी ।इनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था। उन्होंने आगे बताया कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद इन्होंने 562 देसी रियासतों का एकीकरण भारत संघ में किया तथा 1928 में बारडोली सत्याग्रह आंदोलन, जो किसान हित में था, का नेतृत्व किया। तभी से इन दोनों घटनाओं के संदर्भ में इनको सरदार और लोह पुरुष की उपाधि दी गई। महात्मा गांधी ने इनको लोह पुरुष की उपाधि दी थी तथा उन्होंने अपनी बैरिस्टर की पढ़ाई विदेश से की थी।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक नरेंद्र चौहान, सहायक अध्यापक नरेश चंचल, अनिल कुमार, कुलदीप कुमार,रवि चौधरी, कपिल राजपूत, रामपाल सिंह और कविंद्र पाल सिंह आदि ने प्रतिभाग किया। तथा बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।