एसएसपी के आदेश पर डेढ़ वर्ष पूर्व हुई दुर्घटना में अज्ञात कार चालक पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुई दुर्घटना की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से किये जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कमालपुरी खालसा निवासी अमर सिंह पुत्र स्व रामप्रसाद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर शिकायत की है कि 23 अगस्त 2022 को वह अपनी बाइक से अपने घर कमालपुरी जा रहा था। इसी दौरान भमाल पुरा बाग के समीप सामने से आ रही एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और तभी से उसका काशीपुर स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पीड़ित का कहना है कि उसके कई ऑपरेशन हो चुके हैं लेकिन इस सबके बावजूद उसकी एक टांग काटनी पड़ी और अब वह विकलांग हो चुका है। पीड़ित का कहना है कि कार चालक ने उससे इलाज कराने का वायदा किया था लेकिन अब तक उसने कोई आज नही कराया। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।