बकरा चोरी की शिकायत पुलिस से
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बकरे को बाइक पर रखकर ले गए अज्ञात चोर, पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बकरे की बरामदगी की मांग की है।
नगर के वार्ड नं 22 निवासी निशा परवीन पुत्री अब्दुल रहमान ने शनिवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती 29 फरवरी की दोपहर 2 बजे दो अज्ञात युवक उसके बकरे को बाइक पर रखकर चोरी कर ले गए हैं। पीड़िता का कहना है कि ये घटना वंही लगे एक सी सी टी वी में कैद हो गई है जिसमे अज्ञात युवक बकरा चोरी कर ले जा रहे हैं। पीड़िता ने इस मामले में कोतवाली पुलिस से कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।