तेज़ रफ़्तार कार ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, रिक्शा चालक सहित दो घायल, किया गया रैफर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दुर्घटना ग्रस्त बाइक को लेकर आ रहे ई रिक्शा को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ई रिक्शा चालक व एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायलो को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जंहा से दोनो को हायर सेंटर रैफर किया गया है।
निकटवर्ती गांव राघुवाला निवासी हरि सिंह पुत्र गोपाल के सगे भाई की कुछ दिन पहले स्योहारा जनपद बिजनोर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। गुरुवार को हरि सिंह अपने मृतक भाई की छतिग्रस्त बाइक को गांव के ही रहने वाले शमीम अहमद पुत्र अल्ताफ हुसैन के ई रिक्शा में भरकर स्योहारा से लेकर आ रहे थे।
इसी दौरान जब उनकी रिक्शा ठाकुरद्वारा सुरजननगर मार्ग पर ग्राम गांवड़ी के पास पँहुची तो पीछे से तेज़ रफ़्तार कार ने उनकी रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के दोनो अगले टायर तेज़ धमाके के साथ फट गए। जबकि रिक्शा चालक व रिक्शा में सवार व्यक्ति इस दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनो घायलो को आनन फानन में नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जंहा चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया।