कालेज के प्रबंधक द्वारा की गई कक्षा 9 की छात्रा से अश्लील हरकतें, 4 पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कालेज के प्रबंधक द्वारा कक्षा 9 की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने के कारण छात्रा के मानसिक संतुलन बिगड़ जाने का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने प्रबंधक सहित 4 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बढ़ापुर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी पुत्री क्षेत्र के ग्राम बिठुआ ठेर स्थित रामवती देवी इंटर कालेज में कक्षा 9 की छात्रा है। बताया गया है कि बीती 5 अक्टूबर को उसकी पुत्री बुरी तरह घबराई हुई और रोती हुई घर पँहुची, छात्रा के माता पिता ने उससे इसकी वजह पूछी यो उसने बताया कि कॉलेज के प्रबंधक ब्रजमोहन पुत्र शिवनाथ निवासी मलकपुर सेमली थाना डिलारी ने उसे समय से पहले एकांत में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ की है और धमकी दी है कि किसी को बताया तो तेरी इज्ज़त को तार तार कर बदनाम कर दूंगा। आरोप है कि कॉलेज प्रबंधक के इस कृत्य में क्लास टीचर राजेश सिंह पुत्र अज्ञात निवासी दुल्हापुर, व केयर टेकर सुमन देवी पत्नी निपेन्द्र सिंह निवासी सुल्तान पुर खद्दर, और प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह पुत्र अज्ञात निवासी पाइंदा पुर भी साथ हैं। इस घटना के बाद छात्रा ने स्कूल जाने से मना कर दिया लेकिन काफी समझा बुझा कर 7 अक्टूबर को उसे परिजनों ने स्कूल भेज दिया और अपने एक मित्र के साथ छात्रा का पिता भी स्कूल पंहुचा और घटना को लेकर आरोपी प्रबंधक से बात की लेकिन वह कोई बात सुनने के लिए तैयार नही हुआ।
बाद में पिता के कहने पर उसकी पुत्री को बुलाया गया जिसपर वह आरोपी प्रबंधक को देखकर इतना सहम गई कि डर कर कांपने लगी और बेहोश हो गई। छात्रा के पिता का कहना है कि अब छात्रा को इलाज के लिए लेकर इधर उधर भटक रहे हैं और वह बहकी बहकी बातें कर रही है। आरोपी प्रबंधक द्वारा शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का शिकार छात्रा का वर्तमान में मुरादाबाद से इलाज चल रहा है। इस मामले में आरोपी प्रबंधक सहित सभी चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।