315 बोर के तमंचे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,
यामीन विकट
बीती रात लगभग साढ़े दस बजे कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान आसरा कालोनी के निकट बगिया में संदिग्ध परिस्थितियों में शक होने पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस को उसकी तलाशी में एक 315 बोर का तमंचा व एक ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम ऐनुद्दीन पुत्र हबीब निवासी वार्ड नं 17 बताया है। कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।