पति की दूसरी शादी का विरोध करने पर विवाहिता को मारपीट कर किया घायल,

Advertisements

पति की दूसरी शादी का विरोध करने पर विवाहिता को मारपीट कर किया घायल,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : पति की दूसरी शादी का विरोध करने पर विवाहिता को मारपीट कर उसका गला घोंटने के प्रयास की शिकायत पीड़िता द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।

Advertisements

 

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहबाज़ पुर कला निवासी एक युवती की शादी वर्ष 2018 में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफ़ नगर निवासी युवक से हुई थी। विवाहिता का कहना है कि एक वर्ष तक सब कुछ ठीक रहने के बाद उसके साथ उसके पति व अन्य ससुराल वालों द्वारा मारपीट की जाने लगी। इसके बाद उसका पति एक दूसरी महिला को घर ले आया और उसे घर में ही रखने लगा। पीड़िता का कहना है कि बड़ी मुश्किल से उसने उस महिला को छोड़ा लेकिन उसके साथ मारपीट की घटनाएं होती रहीं। पीड़िता का कहना है कि वर्तमान में वह तीन बच्चों की माँ है और एक दिन पहले ही उसे पड़ोस की महिलाओं से जानकारी मिली कि तुम्हारा पति किसी अन्य महिला के साथ शादी करके उसे लाया है और फिलहाल वह गाँव के ही एक मकान में है। पीड़िता का आरोप है कि जब वह इस खबर पर वँहा पंहुची तो वहां मौजूद उसके पति व अन्य ससुराल वालों ने उसे बुरी तरह मारा पीटा और उसका गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोगो ने उसे बचाया। बाद में उसके भाई व भाभी ने पंहुचकर उसकी हालत को देखते हुए उसे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगायी है।

Advertisements

Leave a Comment