विवाहिता पंखे से लटककर लगाई थी फांसी, पिता की तहरीर पर पति के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर में किराए के मकान में रह रही विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटककर फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस मामले में विवाहिता के पिता की तहरीर पर विवाहिता के पति पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के घर खाई खेड़ा नाहर वाला निवासी राजकुमार यादव अपनी पत्नी निशा के साथ पिछले 8 माह से नगर के वार्ड नं 1 सुन्दरम कालोनी निवासी डॉ अरविंद कुमार के यंहा किराये पर रहता था। लगभग एक सप्ताह पूर्व निशा ने अपने कमरे में लगे पंखे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतका के पिता मुनेश कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी बीजना ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि उसने अपनी बेटी की शादी में जो दहेज दिया था।
उससे उसका पति राजकुमार खुश नहीं था और उसने शादी में दी गई बाइक भी बेच दी थी और गांव में स्थित अपना मकान भी बेच दिया था तथा वह निशा से अपाचे बाइक और मकान बनाने के लिए 5 लाख रुपये की मांग कर रहा था।इन बातों की शिकायत विवाहिता ने अपनी माँ से की थी और इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपनी जान दे दी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।