प्रतिदिन बढ़ रहें डायरिया और वायरल बुखार के मरीज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : भीषण गर्मी के चलते लोग बेहाल हैं। वहीं नगर व देहात क्षेत्र में सरकारी व निजी अस्पतालों में डायरिया और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार को सीएचसी केंद्र पर नए और पुराने 365 मरीजो ने पर्चा बनवाया और 27 लोगों ने बुखार की जांच कराई तो वहीं कई डायरिया के मरीज भर्ती किए गए। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि तेज धूप में छाता लगा कर ही बाहर निकले।
पूरी आस्तीन के कपड़े पहने। हाथों को बार-बार धोएं और साफ सफाई का ध्यान रखने के साथ ही बासी खाना न खाएं और पानी का अधिक से अधिक सेवन करें। सीएचसी केंद्र पर आने वाले उल्टी और दस्त के मरीजों के उपचार के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है
।