तमंचे की नोंक पर किया नाबालिगऔर दलित लड़की का अपहरण, दो पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 6 दिन पहले दबंगो द्वारा दलित किशोरी का तमंचे के बल पर घर में घुसकर अपहरण करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध एस सी एस टी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालापुर पीपलसाना निवासी एक दलित महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती 13 मई की रात वह अपनी इकलौती और 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ घर में सो रही थी। इसी दौरान रात में तीन बजे किसी ने उसका दरवाज़ा खटखटाया और कहा कि गेट खोलो, महिला का कहना है कि उसने सोचा कि उसका कोई रिश्तेदार होगा।
महिला ने दरवाज़ा खोल दिया जिसपर गांव के ही राहुल व सुनील पुत्रगण रामचन्द घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए उसपर तमंचा तान कर जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़िता का कहना है कि उक्त आरोपी उसकी पुत्री को जबरन घर से उठाकर ले गए और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देने लगे। पीड़िता का कहना है कि तब से ही उसकी नाबालिग लड़की का कोई पता नहीं है ।
इस मामले पीड़िता द्वारा गांव के लोगो से मदद की गुहार लगायी गयी लेकिन उसकी पुत्री उसे नही मिली। पीड़िता का ये भी कहना है कि इससे पहले भी आरोपी राहुल दो बार उसकी पुत्री को भगा ले जा चुका है तब उसने कोतवाली में उसकी शिकायत कर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था तब पुलिस ने उसकी बेटी बरामद कर उसे सौंप दिया था। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरुद्ध एस सी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।