धाकड़ डीएफओ के धाकड़ एक्शन अवैध खनन के खिलाफ हो रही है ताबड़तोड़ कार्रवाई
अज़हर मलिक
खनन माफिया की नींद उड़ाने वाले धाकड़ अधिकारी ने एक बार फिर धाकड़ फैसला लिया है जिसके बाद अब कोशिश नदी में भी खनन करना खाना माफियाओं के लिए असंभव हो चुका है।
आपको बता देंगे उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर और नैनीताल में अवैध खान का बोलबाला है जिनका दिन उजाला हो या फिर रात का अंधेरा करने अवैध खनन का अवैध कारोबार करने वाले माफिया अपने कारोबार को खुलेआम करते आ रहे थे। दिन को प्रशासन का बिल्कुल भी डर नहीं था ।
लेकिन तराई पश्चिमी डिवीजन का चार्ज डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने लेते ही खनन मफिया के खिलाफ कार्रवाई होनी शुरू होगी अवैध खनन करने वाले स्टोन क्रशर हो या फिर अवैध खनन ले जाने वाले वाहन, सफर बिना भेदभाव के वीडियो को प्रकाश चंद्र आर्य का कानूनी हंटर चला रहा।
लेकिन खान माफिया जैसे ही मौका मिलता अपने आवेश कारोबार को अंजाम देने से अब भी नहीं चुप रहे थे जिस पर लगाम लगाने के लिए अब कौन सी नदी में चल रहे घाटों के पास खाई खुदवा कर बंद कर दिया है ।
साथी देखो प्रकाश चंद्र आर्य ने अवाद खान करने वाले खनन माफिया को चेतावनी भी दी है। फौजी हुई खाई को बंद करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
खाई खुदाई में बैलपड़ाव, बननाखेड़ा, वन सुरक्षा बल एवं रामनगर रेंज कि टीम द्वारा भाग लिया गया।