एस डी एम के आदेश पर हुई विवादित भूमि की पैमाइश,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के मोहल्ला जाटवान स्थित करोड़ो रूपये की विवादित भूमि पर जंहा एक ओर इस पर सभासद राजेन्द्र आदि द्वारा इस भूमि गाटा संख्या 256 व 268 को जाटवान धर्मशाला की भूमि होने के दावे किए जा रहे हैं।
वंही दूसरी ओर डॉ संजीव कुमार पुत्र स्व वीर सिंह द्वारा इस भूमि को उनकी अपनी भूमि बताया जा रहा है। इस मामले में दोनो पक्षों द्वारा एक दूसरे पर भूमि हड़पने का आरोप लगाते हुए मामला न्यायालय तक जा पंहुचा है। इस मामले में उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा द्वारा तहसीलदार रमेश चंद्र पांडे को कमेटी का गठन कर भूमि की पैमाईश कराए जाने के आदेश दिए थे।
शनिवार को राजस्व विभाग की टीम ने नायब तहसीलदार सुनील कुमार के नेतृत्व में उक्त भूमि की पैमाईश का कार्य पूरा किया है। इस दौरान टीम में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य, लेखपाल राधेश्याम, व राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।