पर्यावरण संरक्षण के लिए सपा विधायक ने लगाए पेड़।
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं नेता सपा संसदीय दल अखिलेश यादव जी के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पी डी ए पेड़ रोपित करने के का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सपा विधायक नवाब जान खां ने नगर के मौहल्ला जमनावाला में नीम का पेड़ लगाया, सपा विधायक ने कार्यक्रम में उपस्थित सपा नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार पी डी ए मतदाताओं ने मौजूदा सरकार को उत्तर प्रदेश में पी डी ए की ताक़त का एहसास करा दिया हैं।
इस मौक़े पर विधायक नवाब जान के साथ सपा विधानसभा अध्यक्ष नवीन यादव, सपा ज़िला उपाध्यक्ष राकेश दानव, विधानसभा महासचिव फुरक़ान सिद्दीक़ी, शकील ठेकेदार, आसिफ़ केजरीवाल, ज़फ़र इक़बाल, हाफिज ताहिर, बाबू मेम्बर, सलीम अल्वी, हेड मिस्त्री, लियाक़त अल्वी सहित तमाम सम्मानित सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें,