बैंक खाते से उड़ाए लगभग तीन लाख रुपये, अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बैंक खाते से लगभग तीन लाख रुपये की रकम उड़ाए जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर निवासी कासिम पुत्र नन्हे ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसका स्टेट बैंक शाखा सुरजननगर में खाता है।शिकायत में पीड़ित द्वारा कहा गया है कि उसके खाते से अलग अलग तारीखों में किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगभग तीन लाख रुपये निकाल लिए हैं। इस बात का पता उसे जब चला जब उसने अपना बेलेंस चेक किया। पीड़ित का कहना है कि उसे खाते से पैसा निकलने का पता ही नही चला, ये पैसा उसने अपना मकान बनाने के लिए जोड़ा था जिसमे कुछ पैसा उसने अपने रिश्तेदारों से भी लिया था।
पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से अपना पैसा वापस दिलाने की गुहार लगायी है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।