कोतवाली प्रभारी से मिले कांग्रेसी कार्यकर्ता,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सोमवार को कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष सादिक सिद्दीकी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी से मिलकर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा राहुल गांधी का पुतला दहन करते हुए गाली गलौज के मामले में हुई कार्यवाही की जानकारी ली।
हाल ही में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेसी नेता राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में कई गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी का पुतला फूंका गया था जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे राहुल गांधी को गाली गलोच दिए जाने की बात सामने आई थी। इससे नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की थी।
इसी मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी से मुलाक़ात कर अपनी संवेदना वयक्त की ओर दोषी के खिलाफ़ कार्यवाई करने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अबरार सैफी,पी सी सी मेम्बर व जिला महासचिव संजीव सिंघल, समाज सेवी हाजी याकूब कुरैशी,ज़िला महासचिव मोहम्मद हनीफ, सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष अनुज बाल्मिकी, सेवा दल नगर अध्यक्ष मेहबूब, हाजी जसीम, आमिर हुसैन, उपस्थित रहे,