दहेज की मांग को लेकर गर्भवती विवाहिता को घर से निकाला, पति सहित 7 पर मुकदमा दर्ज,

Advertisements

दहेज की मांग को लेकर गर्भवती विवाहिता को घर से निकाला, पति सहित 7 पर मुकदमा दर्ज,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : एक लाख रुपये व स्विफ्ट कार की मांग को लेकर गर्भवती विवाहिता को घर से निकाल दिया गया।पीड़िता की शिकायत पर पति सहित 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisements

 

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुनीमपुर निवासी साहिबा पुत्री ताहिर हुसैन की शादी 15 अप्रैल2024 को जनपद बिजनोर के अफ़ज़ल गढ़ के मोहल्ला बेगम सराय निवासी सूफियान पुत्र शजाउद्दीन के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही विवाहिता का पति सुफियान, ससुर शजाउद्दीन,सास ज़रीफन, देवर ज़ैद, जेठ सरताज,व विशाल जेठानी नाजरीन,विवाहिता से एक लाख रुपये नकद व स्विफ्टकार की मांग करने लगे थे। विवाहिता द्वारा असमर्थता जताने पर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान विवाहिता गर्भवती हो गई तब उक्त सभी ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट की और उसे पहने हुए कपड़ो में घर से निकाल दिया। विवाहिता अपने मायके में आ गयी और दो माह तक समझौते के प्रयास किये जाते रहे परन्तु बात नही बनी।23 अक्टूबर 2024 को विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई बाद में उसने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया तब कोतवाली पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment