देवर ने किया भाभी के साथ रेप का प्रयास, एस एस पी के आदेश पर आरोपी देवर पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : देवर द्वारा भाभी के साथ जबरन बलात्कार के प्रयास की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी देवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक विवाहिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर अपने सगे देवर पर गम्भीर आरोप लगाया था । पत्र में कहा गया था कि उसका देवर उसपर काफी समय से गंदी नज़र रखता है और चलते फिरते उसके साथ अश्लील हरकतें करता है। आरोप है कि बीती 4 जुलाई को जब वह खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी तब उसके देवर ने उसे दबोच लिया और उसे गन्ने के खेत में खींच कर ले गया और उसके ऊपर बैठ गया तथा उसके साथ ब्लातकार करने का प्रयास करने लगा। उसके द्वारा शोर मचाने पर पास ही खेत में काम कर रहे एक महिला व एक व्यक्ति के आ जाने पर आरोपी उसे धमकी देते हुए फरार हो गया था। महिला का कहना था कि अपने देवर की हरकतों को वह अबतक इसलिए बर्दाश्त करती रही कि उसके बच्चे बड़े हो गए हैं।
और इन बातों का उनपर भी गलत असर पड़ेगा। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस मामले में कार्यवाही कराए जाने की गुहार लगायी थी। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी देवर उदय राज सिंह पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम मुंडिया खेड़ा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।