राशन डीलर पर 2 किलो प्रति यूनिट राशन कम देने की शिकायत विरोध करने पर डीलर पुत्र प्रधान देता है धमकी,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ठाकुरद्वारा ब्लॉक क्षेत्र के गांव शेरपुर पट्टी निवासी एक दर्जन से अधिक राशन कार्ड धारको ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि गांव का सरकारी सस्ते गल्ले का दुकानदार प्रति यूनिट पर 2 किलो राशन कम देकर राशन उपभोक्ताओं का शोषण कर रहा है।
जब राशन कार्ड धारक अपना पूरा राशन मांगते हैं तो डीलर और उसका पुत्र वर्तमान प्रधान अपनी दबंगई दिखाता है । आरोप है कि राशन डीलर अपने घर के बरामदे में राशन का आवंटन करता है सरकार द्वारा आवंटित कांटे पर राशन ना देकर बराबर में रखे प्राइवेट कांटे पर 2 किलो राशन प्रति यूनिट कम वितरण करता है जब इसका विरोध करते हैं तो उक्त व्यक्ति व उसका पुत्र मारपीट पर उतारू हो जाता है
जिसकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है। राशन कार्ड धारकों को वीडियो में राशन डीलर पुत्र धमकता नजर आ रहा है । जो शिकायतकर्ताओ के पास मौजूद है। इस बारे मे कि जब ग्राम पंचायत के मजरा बढ़ापुर के छत्रपाल सिंह ने इसका विरोध किया तो कोटेदार के पुत्र वर्तमान प्रधान ने राशन कार्ड समाप्त करने व जान से मारने की धमकी दी जिसकी वीडियो सुरक्षित है
उक्त कोटेदार की निष्पक्ष जांच कर तथा दुकान निरस्त करके ग्राम वासियों को पूर्ण राशन दिलवाई जाने की मांग की । ज्ञापन देने वालों में छत्रपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, दिवेश कुमार, ऋषि राम, रूप सिंह, कुवर पाल सिंह, नरेश सिंह, राकेश कुमार, यशपाल सिंह, नरेश कुमार, आदि मौजूद रहे।