नगर पालिका कर्मियों ने पुलिस के साथ चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Advertisements

नगर पालिका कर्मियों ने पुलिस के साथ चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : बुधवार को अधिशासी अधिकारी के आदेश पर नगर के मेन बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें अतिक्रमण कारियों से 1450 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया।

Advertisements

बताते चलें कि नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए बार बार अभियान चलाया जाता है लेकिन दो चार दिन के बाद फिर से अतिक्रमण कारी अपने पुराने ढ़र्रे पर लौट आते हैं और अतिक्रमण की स्थिति जस की तस बनी रहती है जिससे बाज़ार में जंहा तहाँ जाम की स्थिति बनी रहती है। बुधवार को चलाये गये अतिक्रमण हटाने के अभियान को लेकर अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने बताया है कि आगे भी अभियान जारी रहेगा अतिक्रमण कारियों को चेतावनी दी गई है कि वह तय शुदा स्थान से आगे अतिक्रमण न करें। अभियान के दौरान टीम में राकेश हमराही, देवेन्द्र नागपाल, राजकुमार शक्ति, आदि के साथ कोतवाली से पुलिस बल भी मौजूद रहा।

Advertisements

Leave a Comment