मेरी कांवड राष्ट्र के नाम
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित ” मेरी कांवड राष्ट्र के नाम” कार्यक्रम में ठाकुरद्वारा के विभिन्न गाँवों सबलपुर, दुल्हापुर, टांडा, अमानताबाद, नारायनपुर,करनपुर, असालतपुर आदि के भोले सुरजननगर में एकत्रित हुए।
अपनी व्यक्तिगत मनोकामनाओं के साथ एक श्रेष्ठ संकल्प कि मेरी भारत माता विश्व का सिरमौर बने, हमारा राष्ट्र शक्तिशाली राष्ट्र हो, पूरा विश्व मेरी भारत माता का गुणगान करें ऐसी मनोकामना के साथ एवं भारत राष्ट्र की एकता एवम् अखंडता के लिए लगभग 80 भोले सुरजननगर से हर हर महादेव के नारे के साथ पवित्र गंगा जल लाने के लिए हरिद्वार रवाना हुए। सभी 4 दिन की पैदल यात्रा कर आने वाले सोमवार 5 अगस्त 2024 को प्राचीन मड़ी मंदिर ठाकुरद्वारा में जलाभिषेक करेंगे ।
जत्थे में भाजपा विधानसभा प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख ठाकुरद्वारा वीर सिंह सैनी,कपिल कुमार, ग्रंथ सिंह, सुरेश कुमार, दुष्यंत कुमार,नरेश सिंह, श्योराम सिंह, विपिन कुमार,रघुवीर सिंह, आशीष चौधरी जी आदि प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।