खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को दिए साफ सफाई के निर्देश,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के नए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिकारी ओमपाल सिंह ने नगर में पहुंचकर खाद्य पदार्थ बेचने वाले प्रतिष्ठानों पर सभी विक्रेताओं को साफ-सफाई के निर्देश दिए तथा सभी के पंजीयन एवं लाइसेंस को चेक किया तथा स्वच्छता एवं गुणवत्ता का पूर्ण पालन करने को निर्देशित किया।
उन्होंने सभी दुकानदारों से अपने-अपने लाइसेंस एवं पंजीयन पत्र दुकानों पर उचित स्थान पर लगाने को कहा ताकि निरीक्षण में साफ-साफ दिखाई दें और जिन व्यापारियों ने अपने लाइसेंस एवं पंजीयन नहीं कराए हैं वह तत्काल बनवाले अन्यथा 2 लाख से 10 लाख रुपए तक का अर्थ दंड पड़ सकता है ।
असुविधा से बचने के लिए सभी पंजीयन के उपरांत उचित गुणवत्ता का खाद्य पदार्थ ही बेच इससे नागरिकों का जीवन भी जुड़ा रहता है इसलिए स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण ही खाद्य पदार्थ बेचे और एक जागरूक नागरिक बनने का कर्तव्य निभाएं। सरकार चाहती है कि सभी व्यापारी बिना किसी भय के अपने-अपने लाइसेंस बनवाए तथा उचित गुणवत्ता का स्वच्छ सामान बेच बिना किसी डर के नवीन तैनाती के बाद व्यापार मंडल से भी पंजीयन एवं लाइसेंस बढ़ाने तथा गुणवत्ता पूर्ण साफ सफाई के साथ व्यापार करने में सहयोग मांगा।
इस दौरान ओंकार सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं औषधि प्रशासन ठाकुरद्वारा क्षेत्र व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव सिंघल कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल नवनीत कुमार सूर्यांश गोयल मोहित सिंघल जुल्फिकार अली मोहम्मद रिजवान फुरकान अली मोहम्मद जीशान सलीम अहमद मोहम्मद हारुन परवेज अहमद नावेद अली अनुज कुमार आदि व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि वह अपना-अपना पंजीयन लाइसेंस तत्काल बनवा लें पंजीकरण केवल सरकारी फीस पर ही बनाए जाते हैं अगर पंजीयन में किसी व्यापारी को कोई कठिनाई होती है तब तत्काल व्यापार मंडल से संपर्क करें।