हरिद्वार रुड़की मंगलौर में,भारतीय हिन्दू रक्षा वाहिनी ने पांचवा कावड़ सीवर का किया अयोजन
सलीम अहमद साहिल
भारतीय हिन्दू रक्षा वाहिनी द्वार 26/7/24 से निरंतर कावड़ सेवा में प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौधरी जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा हकीकत राय प्रदेश मीडिया प्रभारी
विजेन्द्र मास्टर जिला संगठन महामंत्री,अशोक पांडे सलाहकार, पवन सिंगल जिला अध्यक्ष यूवा मोर्चा, आदी कई अन्य पदाधिकारी एवं सदस्ययो द्वारा कावड़ियों के सेवा में अलग अलग प्रकार की भोजन की वेस्था और उनके स्वागत में जुटे और आज 31/7/24 को कावड़ सीवर का समापन किया गया और सभी कार्यरताओ ने बड़े धूमधाम से भोले भक्तो कावड़ियों का स्वागत किया और वही राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक मदन सिंह बिष्ट ने सभी कार्यकर्ताओ को आभार प्रकट किया और सभी का धन्यवाद किया और साथ ही यह भी कहा कड़ी उमस और गर्मी में सभी कार्यर्ताओ ने बड़े धैर्य और सुख शांति से कावड़ सीवर का समापन किया। और आगे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे।