दो सगी बहने हुई लापता, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दो नाबालिग लड़कियों घर से लापता हो जाने की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर खागुवाला निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी दो पोतियां जो नाबालिग हैं वह दो दिन पहले से घर से अचानक लापता हो गई हैं। काफी तलाश करने पर भी दोनो का कुछ पता नहीं चल सका है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर नाबालिग लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया गया है कि इन लड़कियों के माता पिता नही हैं।