5 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से मारपीट,7 पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ उसके मायके में आकर मारपीट की, इस घटना की शिकायत पर पति सहित 7 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
नगर के मोहल्ला मनिहारान वार्ड नं11 निवासी गुलाफ्शां पुत्री स्व मोहम्मद यामीन की शादी30 जून 2022 को जनपद बिजनोर के कस्बा चांदपुर निवासी शारुख पुत्र शमशाद के साथ हुई थी। विवाहिता का कहना है कि दहेज के उंसके मायके वालों ने लड़का पक्ष को 5 लाख रुपये नकद व सोने चांदी के जेवर दिए थे लेकिन उसके ससुराल वाले पति शारुख, ससुर शमशाद,सास आफताब,देवर सोनू, ननद रानी व नगमा, और शराफत पुत्र नामालूम निवासी गण चांदपुर दहेज से खुश नही थे और उससे 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इसी को लेकर उक्त लोग उसके साथ मारपीट किया करते थे और उसे भूखा प्यासा रखते थे। विवाहिता का आरोप है कि जब उसने कहा कि उसके मायके वालों की हैसियत नही है कि वह तुम्हारी मांग पूरी कर सकें तो उसे एक जोड़ी कपड़ो में घर से निकाल दिया। आरोप है कि बीती 20 सितंबर को उक्त सभी लोग उसके मायके में आये और अपनी मांग पूरी करने की बात को लेकर गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान मौके पर एकत्र लोगो ने उसे बचाया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।