लो जी अब कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर सुरक्षित नही छात्राए प्रधानाचार्य ने पुलिस को लिखा पत्र,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : लो जी अब कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित नगर के सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज मे पढ़ने वाली सैकड़ों छात्राए मनचलों की हरकतों के चलते सुरक्षित नही हैं,
इस संबंध मे कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कोतवाली पुलिस को पत्र लिखकर अवगत कराते हुए असामाजिक तत्वों की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है।
पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र मे कहा गया है कि कॉलेज मे करीब 500 छात्राए शिक्षा ग्रहण करने आती हैं कॉलेज परिसर के आस – पास असामाजिक तत्व कभी पटाखे छोड़ते हैं तो कभी छात्राओ पर फब्तियां कसते हैं।
प्रधानाचार्य ने पत्र के माध्यम से ऐसे असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने की गुहार लगाई है। बताते चलें कि उक्त सनातन धर्म हिन्दू इंटर कालेज कोतवाली गेट से महज 20 25 कदमो की दूरी पर है और आप मनचलों की हिम्मत देखिए कि वह कोतवाली के सामने छात्राओं के साथ इस तरह की हरकतें कर रहे हैं।
कोतवाली पुलिस को चाहिए कि मनचलों के इस चेलेंज को स्वीकार करते हुए कुछ ऐसा इंतजाम करे जो किसी कालेज के प्रधानाचार्य को ऐसा पत्र लिखने की नोबत न आये