दहेज की मांग पूरी न होंने पर विवाहिता के सामने रखी शर्मनाक शर्त,पति सहित 4 पर हुआ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर उसके सामने रखी शर्मनाक शर्त, जब तक दहेज की मांग पूरी नही होगी तुझे अपने देवर के साथ सोना पड़ेगा। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति सहित 4 पर मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर खागुवाला निवासी एक युवती की शादी उत्तराखंड के काशीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बांस खेड़ा निवासी दिनेश पुत्र पूरन सिंह के साथ 8 दिसम्बर 2019 को हुई थी। विवाहिता का कहना है कि उसके मायके वालों ने शादी में काफी दान दहेज दिया था लेकिन इस सामान से उसका पति दिनेश, ससुर पूरन सिंह, सास जमना देवी,व देवर विपिन कुमार खुश नही थे और उससे एक लाख रुपये की नकदी व बाइक की मांग करते हुए उसको प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि उसका पति घर में लोगो को जुआ खिलाता था और हारने पर आने वाले जुआरी उसके साथ अश्लील हरकतें करते थे। इस बात की शिकायत उसने जब अपने सास ससुर से की तो उन्होंने उसे मारपीटकर घर से निकाल दिया। इस मामले में उसने 20 अगस्त 2022को एक प्रार्थना पत्र कोतवाली पुलिस को दिया । पुलिस ने दोनो पक्षो को बुलाकर समझौता करा दिया और उसके पति ने लिखित में दिया कि अब कोई दहेज की मांग नही होगी जिसपर वह अपने ससुराल चली गई लेकिन कुछ दिन के बाद ही फिर से दहेज की मांग शुरू हो गई।आरोप है कि उसके देवर ने उसके पति को कई बार शराब पिलाकर उसके साथ अवैध सम्बंध भी बनाए और जब उसने इसकी शिकायत की तो उसके साथ सभी ने मारपीट की। विवाहिता का कहना है कि इस सब के चलते वह दो बच्चों की माँ बन गई लेकिन दहेज की मांग जारी रही। आरोप है कि बीती 5 अक्टूबर को जब उसका पति शराब पीकर नशे में सो गया तो उसका देवर उसके कमरे में आ गया और उसने जबरन उसके साथ बलातकार करने का प्रयास किया तब शोर मचाने पर उसके सास ससुर आ गए और उसके देवर को ले गए। सुबह सभी लोगो ने उससे कहा कि जब तक एक लाख की नकदी व बाइक नही आएगी तुझे देवर के साथ सोना पड़ेगा। विवाहिता के मना करने पर उसके साथ मारपीट कर उसे बच्चों सहित घर से निकाल दिया। 10 अक्टूबर को उसने एक प्रार्थना पत्र कोतवाली पुलिस को दिया जिसपर कोई कार्यवाही नहीं कि गई तब उसने ऐ एस पी को तहरीर दी जिसपर ए एस पी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।