बारात में आई महिला से अश्लील हरकतें करने पर दो आरोपियों पर हुआ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बारात में आई महिला से छेड़छाड़ कर उसे ज़मीन पर गिरा कर अश्लील हरकतें करने और कार्यवाही करने पर रेप की धमकी देने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम मिलक अमावती निवासी जायरून पत्नी एहसान ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि वह 24 अक्टूबर को अपने पति व पुत्र के साथ अपने चचेरे देवर की बारात में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर दोस्त में आई थी। इसी बारात में गनाव मिलक अमावती निवासी नदीम पुत्र सद्दीक व राशिद पुत्र अब्दुल हकीम भी आये हुए थे। आरोप है कि उक्त दोनों ने पहले तो उसको अश्लील इशारे किये और बाद में उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे इधर उधर से छूने लगे। वह दोनो से बचकर जाने लगी तो आरोपी नदीम ने उसका हाथ पकड़कर उसे ज़मीन पर गिरा दिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। उसने इस बात की शिकायत अपने पति से करने की बात कही तो दोनो ने उसे धमकाया कि किसी से शिकायत या कोई कार्यवाही की तो तेरा रेप कर तुझे जान से मार देंगे। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।