युवक को मारपीट कर किया घायल, तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र में गन्ने की ट्राली की तोल के लिए खड़े युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम चंदूपुरा निवासी जयपाल सिंह पुत्र जीराज सिंह ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका पुत्र अनमोल त्रिवेणी शुगर मिल रानीनांगल में गन्ना तुलवाने के लिये आया था। तभी बिना नम्बर के विकास व राहुल पुत्रगण जसवन्त व एक अज्ञात व्यक्ति निवासी गण ग्राम रतुपुरा ने बिना अपनी बारी आये गन्ना तुलवाने के लिये ट्रेक्टर ट्राली को आगे बढ़ा दिया । पीड़ित के पुत्र अनमोल ने ऐसा करने से मना किया तो उपरोक्त विकास व राहुल पुत्रगण जसवन्त व एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे गन्दी गन्दी गालियां देना शुरू कर दिया और लात-घूसे व डण्डे से मारते हुए जान से मारने की नियत से अनमोल के सिर में गढासा मार दिया। जिससे अनमोल के सिर में गहरी चोटे होने पर वह बेहोश होकर गिर गया तथा सिर से तमाम खून बहने लगा। इस दौरान आस पास के लोगो ने बमुश्किल इन लोगो से अनमोल को बचाया नही तो वे लोग मेरे पुत्र को जान से मार देते। घायल के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने राहुल ,विकास पुत्रगण जसवन्त व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।