8 लाख रुपये की मांग को लेकर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 8 लाख रुपये की मांग को लेकर वी विवाहिता को प्रताड़ित करने और मारपीट कर घर से निकाल दिए जाने की शिकायत पीड़िता द्वारा कोतवाली पुलिस से की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुल्हापुर अमानता बाद निवासी एक विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी शादी 31 जुलाई 2023 को पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन के बाद ही उसके पति, सास ससुर व जेठ ने दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और कहने लगे कि तू अपनी शादी में दहेज नही लाई है अब अपने पिता से ज़मीन बिक़वाकर हमे 8 लाख रुपये लेकर दे वर्ना हम तेरी हत्या कर देंगे। पीड़िता का कहना है कि उसने ये बाते अपने मायके वालों को बताई तो उन्होंने उसके ससुराल वालों से बात की जिसपर उन्होंने उसके मायके वालों से भी अभद्रता की। 10 मई को उसके पति व अन्य लोगों ने अपनी दहेज की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया तथा धमकी दी है कि तू खाली हाथ वापस आयी तो तुझे जलाकर मार देंगे। इस मामले में पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगायी है