बी ए की छात्रा को लेकर युवक हुआ फरार, पीड़ित पिता ने पुलिस को दी तहरीर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि 10 मई 2025 को वह अपनी पत्नी के साथ खेत पर काम कर रहा था। इस दौरान घर पर मौजूद उसकी नाबालिग पुत्री और बी ए की छात्रा घर से गायब हो गई। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला 12 मई 2025 को उसके गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि तुम्हारी पुत्री को तुम्हारे पड़ोस का ही एक युवक बाइक पर बैठा कर ले गया है और मैने उसे स्योहारा रोड पर फीका नदी के पुल पर देखा है।पीड़ित का कहना है कि उसने उक्त युवक का पता किया तो पता चला कि वह कई दिनों से गायब है उसने अपनी पत्नी के साथ युवक के घर पर जाकर उसके परिजनों से बात की तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए उसे व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की और साफ धमकी दी कि हम तुम्हारी लड़की को वापस नही लौटाएंगे। पीड़ित का कहना है कि उसकी पुत्री घर से 40 हजार रुपये सोने के कुंडल व चांदी की पाजेब भी ले गयी है।पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगायी है।