ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख संजना सैनी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी। स्वास्थ्य विभाग से प्रमोद कुमार ने जच्चा बच्चा और बीमारियों पर प्रकाश डाला, और कृषि विभाग से नौबहार सिंह ने किसानों को सब्सिडी की व उत्तम बीज और जिप्सम की जानकारी दी।
मीटिंग के दौरान सप्लाई इंस्पेक्टर राजवीर सिंह भी मौजूद रहे जिन्होंने नए यूनिट व सही मात्रा में राशन वितरण की जानकारी दी, और खंड विकास अधिकारी ने क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए सभी कार्यों पर चर्चा की इस दौरान ब्लाक प्रमुख पति डा0 वीर सिंह सैनी ने सभी सदस्यों को बताया कि ब्लॉक प्रमुख निधि से अब तक 187 कार्य कराए जा चुके हैं जिसमें हर ग्राम पंचायत में काम कराया गया और प्रत्येक ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य का सम्मान किया गया। इस दौरान वन नेशन-वन इलेक्शन ‘एक देश एक चुनाव पर भी चर्चा की गई जिसमें प्रस्ताव रखा गया कि विकासखंड की तरफ से भी प्रस्ताव बनाकर मान्य राष्ट्रपति और भारत सरकार को दिया जाएगा जिससे कि एक देश एक चुनाव से देश पर चुनाव का कम खर्च पड़े और एक देश एक चुनाव से देश के बहुत सारे लोगों को समाज की सेवा करने का मौका मिले। इसी बीच कुछ सदस्यों ने अपनी परेशानियां भी रखी जिनका जल्द से जल्द अधिकारियों ने निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।