इस प्रथा के अनुसार बेटी से की जाती है बाप की शादी इस अजीबोगरीब परंपरा को जानकर आप भी रह जाओगे दंग 

Advertisements
इस प्रथा के अनुसार बेटी से की जाती है बाप की शादी इस अजीबोगरीब परंपरा को जानकर आप भी रह जाओगे दंग 

बांग्लादेश : हमारे आसपास की दुनिया में अलग धर्म जाति के लोग रेनिंग इन के अलग-अलग परंपराएं भी होती हैं,  लेकिन उन परंपराओं में कुछ बाते सभी की परंपराओं से मिलती-जुलती होती हैं, अगर हम बात शादी को लेकर सभी परंपराओं में अक्सर आपने देखा होगा की शादी किए  अपने परिवार से दूर लड़का या लड़की देखते हैं लेकिन हम आज आपको जो एक परंपरा के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं

उस परंपरा के बारे में जानकर आप दंग रह जाओगे, मां बाप अपनी ही बेटी से शादी करता है, आमतौर पर हमारी आसपास की दुनिया में बाहों में सपने बेटी की शादी कीजिए अरमान रखता है और उसके लिए एक अच्छा सा वार डूडने की कोशिश भी करता है, लेकिन भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में एक ऐसी भी प्रथा चलती आ रही है जिस में बाप ही अपने बेटी से शादी रचता है ,आप को बता दे की मंडी जनजाति में पैदा होने वाली लड़कियों की शादी उनके पिता से करवाई जाती है,द गार्डियन अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक अजीबो-गरीब परंपरा बांग्लादेश की मंडी जनजाति के लोग के बीच की है,

Advertisements

पिता बेटी की इस परंपरा के बारे में, मंडी जनजाति की रहने वाली 30 साल की महिला ने बताया कि, बहुत छोटी उम्र में ही उसकी पिता की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद उसकी मां की शादी नॉटेन नाम के किसी दूसरे व्यक्ति से करा दी,मंडी जनजाति की महिला ओरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह थोड़ी बड़ी हुई तो किसी ने मुझे जिसे वह अपने पिता समझती है वह असल में उसकी पिता है नहीं, मंडी जनजाति की परंपरा के बारे में भी बताया यह सुनकर उसके पहले तो इस बात पर यकीन नहीं हुआ, इस बात पर उसे पहले तो यही नहीं हुआ उसे लगा यह कोई झूठ है हकीकत से इस का इस से कोई लेना देना नही है, उन्होंने यह भी बताया कि महज 3 साल की उम्र में ही उसकी शादी उसके दूसरे पिता के साथ करा दी गई थी हालांकि यह जानकारी थोड़ी पुरानी है लेकिन आज भी को  इस कुप्रथा का चलन है.क्या है यह प्रथा?

प्रथा

मंडी जनजाति की प्रथा के अनुसार कम उम्र में विधवा हुई लड़कियो की शादी किसी दूसरे व्यक्ति से करवा दी जाती है हालांकि महिला किसी बेटी को जन्म देती है तो उस बेटी की शादी भी उसी व्यक्ति से करवाई जाती है इस जनजाति के लोगों ने बताया कि कम उम्र का पति नई पत्नी के साथ साथ उसकी बेटी का भी पति बनकर दोनो की सुरक्षा लंबे समय तक कर सकता है
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *