कुवैत रेजिडेंसी वीज़ा रिन्यूअल 2025 – जानिए नई प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
कुवैत सिटी | जुलाई 2025:
अगर आप कुवैत में रहकर काम कर रहे हैं या अपने परिवार के साथ वहां बसे हैं, तो आपका Iqama (रेजिडेंसी वीजा) समय पर रिन्यू कराना बेहद जरूरी है। 2025 में कुवैत सरकार ने रेजिडेंसी वीजा रिन्यूअल की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं, जिन्हें जानना हर प्रवासी भारतीय के लिए जरूरी है।
रेजिडेंसी वीजा रिन्यूअल कब जरूरी होता है?
रेजिडेंसी वीजा की अवधि खत्म होने से 30 दिन पहले ही रिन्यूअल की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए। लेट होने पर:
भारी जुर्माना (10 KD प्रतिदिन तक)
वीजा कैंसिल होने का खतरा
डिपोर्टेशन की कार्रवाई भी हो सकती है
रेजिडेंसी वीजा रिन्यू कराने के लिए जरूरी दस्तावेज:
1. वैध पासपोर्ट (कम से कम 6 महीने वैधता के साथ)
2. पुराना रेजिडेंसी कार्ड / सिविल आईडी
3. मेडिकल रिपोर्ट (MOH से अप्रूव्ड)
4. इंश्योरेंस पेपर (अनिवार्य)
5. कंपनी का वीजा रिन्यूअल रिक्वेस्ट लेटर (वर्क वीजा के मामले में)
6. ऑनलाइन फॉर्म और पेमेंट स्लिप
7. फोटो (साइज – 4×6 सेमी, बैकग्राउंड सफेद)
रिन्यूअल प्रक्रिया (Online + Offline):
Step 1:
https://eresidency.moi.g
ov.kw वेबसाइट पर लॉगिन करें (MOI Portal)
Step 2:
“Resid