कोतवाली पुलिस के खिलाफ व्यापार मंडल का फूटा गुस्सा, सैकड़ों व्यापारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Advertisements

कोतवाली पुलिस के खिलाफ व्यापार मंडल का फूटा गुस्सा, सैकड़ों व्यापारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

फैयाज़ साग़री 

शाहजहांपुर :  चौक कोतवाली पुलिस द्वारा व्यापारियों के बच्चों पर झूठे मुकदमे दर्ज करने और अवैध रूप से हिरासत में लेने के विरोध में बुधवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम के नेतृत्व में व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया।

Advertisements

 

 

महानगर कार्यालय खिरनी बाग से शुरू हुए जुलूस में सैकड़ों व्यापारी हाथों में झंडे-बैनर और नारे लिखी तख्तियां लिए हुए सदर बाजार, थाना सदर, कचहरी मार्ग होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों का गुस्सा साफ झलक रहा था। सभी की मांग थी कि निर्दोष बच्चों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो। महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने आरोप लगाया कि 14 जुलाई को व्यापारियों के कुछ बच्चे पतंग उड़ा रहे थे, तभी डायल 112 पुलिस पहुंच गई और उन पर चाइनीज़ मांझा उड़ाने का झूठा आरोप लगाया गया। परिजनों द्वारा पैसा देने से इनकार करने पर पुलिस ने चारों बच्चों को कोतवाली ले जाकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया,

 

 

जबकि मौके पर किसी तरह की जांच नहीं की गई।प्रांतीय वरिष्ठ मंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ ने कहा कि यदि कार्यवाही न हुई तो यह मामला सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक ले जाया जाएगा। प्रांतीय संयुक्त महामंत्री नारायण दास अग्रवाल ने कोतवाल अश्विनी कुमार और चौकी प्रभारी भूपेंद्र कुमार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। प्रांतीय मंत्री ओवैस हसन खां ने दो टूक कहा व्यापारी जब इज्जत पर आता है तो शासन-प्रशासन की ईंट से ईंट बजा सकता है। महानगर महामंत्री अमित शर्मा ने नारा दिया, सहयोग हमारा नारा है, संघर्ष हमारी मजबूरी और कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला महामंत्री आकाश दीप गुप्ता ने व्यापारियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि अगला प्रदर्शन इससे भी बड़ा होगा।

 

 

वहीं व्यापारियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने 24 घंटे के भीतर जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। हालांकि व्यापार मंडल ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि तय समय में कोई कार्यवाही नहीं होती है, तो चौक कोतवाली का घेराव कर इंस्पेक्टर का पुतला फूंका जाएगा। प्रदर्शन में नगर निगम पार्षद अनूप गुप्ता, पिंटू सिंह, नरेंद्र गुरु, प्रदीप सक्सेना, तालिब खान समेत सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे। समर्थन में रेहान मिर्ज़ा, अशोक गुप्ता, सरताज अली, मुश्ताक अहमद, इक़बाल खान, राजीव खन्ना, सुशील दीक्षित, दीप मिश्रा, गुड्डू अंसारी, ब्रजमोहन कालरा, राम अवतार वर्मा, प्रिंस होरा, योगेश अग्रवाल, डॉ. शब्बन, महावीर अग्रवाल, अमित गर्ग, तारिक सिद्दीकी, अज़ीम खान, सलीम खां, श्याम गुप्ता, विकास दीप सहित अनेक व्यापारी नेताओं ने भाग लिया।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *