MP Traffic Police की Musical Warning Viral – जब सीटी नहीं, बैंड-बाजा बना ट्रैफिक नियमों का नया ब्रांड एंबेसडर
Madhya Pradesh में इस बार ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को ना तो जुर्माने की धमकी मिली और ना ही सायरन की तेज़ आवाज़ से डराया गया – बल्कि जो मिला वो था बैंड-बाजे की म्यूज़िकल चेतावनी, जिसने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस अनोखे और entertaining तरीके से MP Traffic Police ने सिर्फ ट्रैफिक नियमों के पालन का मैसेज नहीं दिया, बल्कि law enforcement को एक ऐसा fun और effective तरीका दिया है जिससे जनता भी हंसी के साथ message समझे और पुलिस भी बिना गुस्सा किए awareness फैला सके. यह पूरी घटना उस वक्त वायरल हुई जब इंदौर और भोपाल जैसे शहरों में ट्रैफिक सिग्नल्स और चौराहों पर अचानक से बैंड-बाजे वाले युवक हेलमेट ना पहनने वालों या गलत दिशा में गाड़ी चलाने वालों को म्यूज़िक के जरिए टोकने लगे. जैसे ही कोई नियम तोड़ता, पीछे से बज उठता – “तू चला है गलत दिशा में रे राजा, अब भर जुर्माना प्यारा सा” या फिर “हेलमेट नहीं लगाया तूने, मम्मी बोलेगी तूने क्या किया बेटे?” जैसी फनी लेकिन असरदार लाइन्स के साथ धुनें, जो राहगीरों को हंसाते भी और सोचने पर मजबूर भी करते.
इस नई मुहिम का नाम ही है – “Musical Warning System”, जो MP Police की तरफ से एक creative public awareness campaign के तौर पर शुरू की गई. Police officials का कह
ना है