उत्तराखंड के 5 गांव जहां ₹500 में भी होटल मिलते हैं – सस्ता सफर, खूबसूरत मंज़िल
क्या आपको भी ऐसा लगता है कि पहाड़ों की सैर महंगी होती है? क्या आपके मन में भी ये डर होता है कि उत्तराखंड जैसे पर्यटन स्थलों में होटल्स, खाना और ट्रांसपोर्ट का खर्चा आपकी जेब ढीली कर देगा? अगर हां, तो अब चिंता छोड़िए! क्योंकि आज हम आपको बताएंगे उत्तराखंड के 5 ऐसे गांवों के बारे में जहां आप ₹500 या उससे भी कम में न सिर्फ होटल या होमस्टे पा सकते हैं, बल्कि प्राकृतिक सुंदरता, शांति और लोकसंस्कृति का अनुभव भी ले सकते हैं – और वो भी बिना भीड़-भाड़ और शोरगुल के।
1. कनकचौरी (Kanakchauri) – चंद्रबदनी मंदिर के पास बसा शांत गांव
गढ़वाल मंडल के टिहरी ज़िले में बसा कनकचौरी गांव न सिर्फ तीर्थ स्थल के तौर पर जाना जाता है, बल्कि ट्रेकिंग और सोलो ट्रैवलर्स के लिए भी परफेक्ट है। यहाँ कुछ लोकल गेस्ट
हाउस और होम