Nobel 2025 Winners: भारत की एक और ऐतिहासिक एंट्री, विज्ञान और शांति श्रेणी में बड़ा सरप्राइ
नोबेल पुरस्कार 2025 के विजेताओं की घोषणा के साथ ही दुनियाभर में एक बार फिर से ज्ञान, खोज और मानवता के सम्मान की चर्चा तेज हो गई है और इस बार भारत के लिए यह समारोह और भी खास बन गया है क्योंकि विज्ञान और अर्थशास्त्र दोनों श्रेणियों में भारतीय नामों की गूंज सुनाई दी है, वहीं शांति पुरस्कार की घोषणा ने पूरी दुनिया को चौंका दिया क्योंकि यह पुरस्कार ऐसे एक संगठन को दिया गया है जो पिछले 3 वर्षों से दुनिया के युद्धग्रस्त क्षेत्रों में AI टेक्नोलॉजी की मदद से मानवीय राहत पहुंचा रहा है, इस वर्ष का फिजिक्स नोबेल उस टीम को मिला है जिसने पृथ्वी के बाहर पहली बार “क्वांटम कम्युनिकेशन लिंक” स्थापित करने में सफलता पाई, यह वैज्ञानिक खोज भविष्य में इंटरप्लानेटरी इंटरनेट और डीप स्पेस कम्युनिकेशन की नींव बन सकती है, खास बात यह रही कि इस टीम में भारत के वैज्ञानिक डॉ. प्रणव आनंद भी शामिल थे जो ISRO और MIT की जॉइंट टीम का हिस्सा हैं, रसायन विज्ञान (Chemistry) का नोबेल इस बार “ग्री
न बैट