रामनगर पुलिस का एक्शन – अवैध कच्ची शराब के सौदागर पर कसा शिकंजा
सलीम अहमद साहिल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशों के अनुपालन में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे के निर्देशन तथा कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में रामनगर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। इस कार्रवाई ने अवैध शराब और नशे के कारोबारियों की कमर तोड़ दी है।
इसी कड़ी में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए रत्न सिंह पुत्र कर्नल सिंह निवासी तुमड़िया डेम (सेकेंड) को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 46 पाउच अवैध कच्ची शराब और एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई है।
पिछले कुछ समय से ग्रामीण क्षेत्रों, विशेषकर मालधन चौड़ और आस-पास के इलाकों में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ रामनगर पुलिस लगातार दबिश देती आ रही है। कई बार की गई कार्रवाइयों ने इस धंधे में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा दिया है।
रामनगर पुलिस की यह मुहिम साफ तौर पर दिखा रही है कि नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का सख्त संदेश है कि “नशे के सौदागरों की जगह सलाखों के पीछे ही है।