काशीपुर की मशहूर मिर्जा इंटरनेशनल फैक्ट्री पर आयकर विभाग का छापा, दो दिन से जारी कार्रवाई
काशीपुर: उधम सिंह नगर के महुआखेड़ागंज इंडस्ट्रीयल एरिया में उस समय हड़कंप मच गया जब आयकर विभाग की टीम ने काशीपुर स्थित मशहूर मिर्जा इंटरनेशनल फैक्ट्री पर छापा मारा। यह कार्रवाई बीते दो दिनों से लगातार जारी है और पूरी फैक्ट्री को पुलिस बल की कड़ी निगरानी में लिया गया है। भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती के चलते आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
इस छापेमारी ने स्थानीय व्यापार जगत और कर्मचारियों के बीच खलबली मचा दी है। कई लोग फैक्ट्री गेट के बाहर खड़े होकर अंदर चल रही कार्रवाई को लेकर चर्चाओं में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की यह रेड फैक्ट्री से जुड़े वित्तीय लेनदेन और खातों की गहन जांच को लेकर की जा रही है।
गौरतलब है कि मिर्जा इंटरनेशनल पहले भी विवादों में रह चुकी है। समय-समय पर इसके कारोबार को लेकर सवाल उठते रहे हैं। हालांकि इस बार की कार्रवाई को लेकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि टीम कई अहम दस्तावेज़ों और रिकॉर्ड की छानबीन कर रही है।
महुआखेड़ागंज इंडस्ट्रीयल एरिया में यह कार्रवाई लोगों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बन चुकी है। स्थानीय कारोबारियों और कर्मचारियों में इस छापेमारी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। फिलहाल आयकर विभाग की टीम मौके पर डटी हुई है और जांच पूरी होने के बाद ही साफ होगा कि इस छापे में क्या-क्या खुलासे सामने आते हैं।