मुकेश बोरा ‘केमिकल फ्री मिल्क अवार्ड’ से सम्मानित: नैनीताल दुग्ध संघ की बड़ी उपलब्धि
लालकुआँ / नैनीताल
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा को डेयरी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘केमिकल फ्री मिल्क अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें किसानों और पशुपालकों के उत्थान के साथ-साथ उपभोक्ताओं को रसायन मुक्त ‘आँचल’ दूध व दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के प्रयासों के लिए दिया गया।
नैनीताल के रॉयल होटल में आयोजित ‘कुमाऊँ काउंसिल देवभूमि विकास द्वार’ कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा और न्यूज़ 18 उत्तराखंड के ब्यूरो चीफ संदीप चौधरी ने मुकेश बोरा को यह विशेष सम्मान प्रदान किया।
किसानों और उपभोक्ताओं के प्रति समर्पण
सम्मान ग्रहण करने के बाद मुकेश बोरा ने इस उपलब्धि का श्रेय नैनीताल दुग्ध संघ से जुड़े हजारों किसानों और पशुपालकों को दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि संघ की प्राथमिकता हमेशा से ही किसानों के हितों की रक्षा करना और बाजार में शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण उत्पाद पहुंचाना रही है। उन्होंने भविष्य में भी इसी पारदर्शिता और शुद्धता के साथ काम करने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख व्यक्तित्व
इस गरिमामयी समारोह में दुग्ध संघ के कई वरिष्ठ अधिकारी और पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:
अनुराग शर्मा (सामान्य प्रबंधक)
संजय सिंह भाकुनी (प्रशासन एवं विपणन प्रभारी)
सुभाष बाबू (पी.एंड.आई.)
शांति कोरंगा (प्रभारी, अवशीतन केंद्र कालाढूंगी)
इसके अलावा संघ के अन्य कर्मचारी और डेयरी क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।