काशीपुर : इस युग का युवा नशे की गिरफ्त में इस कदर जकड़ा है कि उसे अब नशे के सिवा कुछ नहीं सूझता. हुक्काबारों में नाबलिगों की बढ़ती संख्या इस बात का संकेत है कि अब नशा किसी भी उम्र से अछूता नहीं. उत्तराखण्ड में नशे का गोरख धंधा पूरे शबाब पर है. नाबालिगों को इन दिनों हुक्के की लत लगी है. हुक्का बार संचालक कई तरह के फ्लेवर परोस कर रुपये ऐंठ रहे हैं. काशीपुर में भी पुलिस द्वारा हुक्का बार और कैफे रेस्टोरेंट होटलों पर कार्रवाई की.
प्रदेश में बढ़ती नशे के कदम से चिंतित शासन-प्रशासन प्रदेश को नशे के मकड़जाल से बचाने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा हैं उसी क्रम में जनपद उधम सिंह नगर के पुलिस के मुखिया द्वारा जनपद को नशे और नशे कारोबारियों के चंगुल से छुड़ाने के लिए सख्त रूप अपना रखा है, जिले के पुलिस मुखिया मंजूनाथ टीसी के निर्देशों पर जनपद में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है काशीपुर में पुलिस द्वारा होटल रेस्टोरेंट्स हुक्का बार में भी अचानक छापेमारी की गई, इस अचानक छापेमारी में पता चला कि हुक्का बार संचालकों द्वारा नाबालिगों को हुक्का परोसा जा रहा था , पुलिस ने दर्जनभर से अधिक नाबालिगों के परिजनों कोतवाली बुलाकर सामने सख्त हिदायत देकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया ,साथ हुक्का बार संचालकों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया कर इसी अभियान के दौरान कुछ रेस्टोरेंट्स के सामने अपने वाहन खड़े कर शराब पी जा रही थी और रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा उनके आर्डर तैयार किए जा रहे थे जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए शराब पीने वाले व्यक्तियों एवं रेस्टोरेंट का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। 3 रेस्टोरेंट्स और शराब पीने वाले 6 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान और दो मोटर साईकिल के चालान किया गया।
