Advertisements
वन विभाग के फायर सीजन की हुई शुरूआत लोहाघाट रेंज में बनाग्नि रोकने के लिए बनाए गए 4 क्रू सेंटर
अज़हर मलिक
चंपावत जिले में फायर सीजन की शुरुआत हो चुकी है जिले के लोहाघाट रेंज में बनाग्नि रोकने के लिए वन विभाग ने प्रयास शुरू कर दिया लोहाघाट रेंज के रेंजर दीप जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि फायर सीजन की शुरुआत हो गई है बनाग्नी रोकने के लिए वन विभाग के द्वारा लोहाघाट , खिलपती, गुरोली तथा रो साल में चार क्रू सेंटर बनाए गए हैं जिनमें बन कर्मियों व फायर वाचरो को तैनात कर दिया गया है रेंजर जोशी ने कहा इस बार क्षेत्र में बरसात न होने के कारण बनाग्नि की घटनाएं बढ़ सकती हैं जिसके लिए कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है।
साथ ही समय-समय पर ग्रामीणों को बनाग्नि व वनों में आग न लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा रेंजर जोशी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जंगलों में आग लगने की घटना होने पर तुरंत क्रू सेंटरों में सूचना देने को कहा तथा आग बुझाने में बन कर्मियों का सहयोग करने की अपील की उन्होंने कहा कि जंगल काफी अमूल्य है।
इन्हें आग से बचाना हर नागरिकों का कर्तव्य है रेंजर जोशी ने कहा आग लगने के प्रमुख कारण चीड़ की पत्तियों को हटाने का कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा मालूम हो चंपावत जिले में काफी बड़े भूभाग में जंगल फैला हुआ है आग की घटना से हर साल जंगलों व जंगली जानवरों को काफी नुकसान पहुंचता है इस बार बनाग्नि की घटनाएं रोकने के लिए जिले में 68 क्रू सेंटर बनाए गए हैं जिनमें बन कर्मियों को तैनात कर दिया गया है इसके अलावा घास के अधिक उत्पादन के लालच में ग्रामीणों के भी द्वारा जंगलों में आग लगा दी जाती है जिससे अमूल्य वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचता है।
https://youtu.be/Ui-yEyWwbGU
दीप जोशी रेंजर लोहाघाट रेंज
Advertisements