दो दिवसीय डॉस प्रतियोगिता मे 9 राज्यो के प्रतियोगियो ने बिखेरे डॉस के जलबे
राष्ट्रीय स्तर पर यूपी प्रथम, उत्तराखंड द्वितीय, बिहार तृतीय स्थान पर विजयी
अज़हर मलिक
उत्तराखंड एंड उत्तर प्रदेश डॉस र्स्पोट्स एसोसिएशन एवं पुष्कर सोसायटी के तत्वाधान मे आयोजित दो दिवसीय नेशनल सीनियर एंड जूनियर डॉस प्रतियोगिता मे विभिन्न प्रदेशो से आये डॉस कलाकारो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शनप्रतियोगियो ने बिखेरे डॉस के जलबे किया तथा विजेता प्रतियोगियो को पुरूस्कृत किया गया।

रविवार को गैस गोदाम रोड स्थित पंडित एनडी तिवारी ऑडिटोरियम हॉल मे आयोजक सचिव डॉ. रोहित कुमार, तानिया के संचालन मे आयाजित की गयी दो दिवसीय प्रतियोगिता मे उत्तराखंड, यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश सहित 9 राज्यो के 2 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की आयु के कलाकारो ने प्रतिभाग किया तथा इस मौके पर विशाल सर, नेहा दुबे, ऑचल कौशिक, पूनम गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका निभायी।

राष्ट्रीय स्तर पर समपन्न प्रतियोगिता मे यूपी प्रथम को प्रथम स्थान, उत्तराखंड को द्वितीय स्थान व बिहार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ तथा बॉलीबुड कम्पटीशन मे खुशी शर्मा, जूनियर पॉच वर्ष मे युवराज, फोक स्टाईल डॉस मे श्रीजा शास्त्री प्रथम स्थान पर रही सभी विजेताओ को पुष्कर सोसायटी की चैयरपर्सन पूनम गुप्ता, शिक्षक नेता नवेन्दु मठपाल, समाजसेवी डॉ. जफर सैफी के द्वारा पुरूस्कृत किय गया।

इस अवसर पर शियोन, विमला जोशी, हिना बख्श, भावना कांडपाल, भावना शर्मा, आध्या गुप्ता, खुशी शर्मा, आलिया, नीतू, मान्या, निखिल शर्मा, शिवम, सूरत, रोहित राज सहित बड़ी संख्या मे प्रतियोगि व अभिभावक मौजूद रहे।