जैसे को तैसा धोखेबाज पत्नी ,बेवफा आशिक मिल गया तलाक, आप पढ़िए इस बेवफा मोहब्बत की दास्तां

Advertisements

जैसे को तैसा धोखेबाज पत्नी ,बेवफा आशिक मिल गया तलाक, आप पढ़िए इस बेवफा मोहब्बत की दास्तां

धोबी का कुत्ता घर का न घाट का, यह कहावत तो आपने बहुत सुनी होगी और इसका मतलब भी जानते होगे, ऐसा ही कुछ एक धर्म पत्नी के साथ हुआ है, जो अब न दास्तां घरवाले की रही और न बाहर वाले की, बेवफा मोहब्बत किए उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की है, जिसको पढ़ कर शायद आप भी यही बोलोगे कि ऐसी महिलाओं के साथ ऐसा ही होना चाहिए था जी हां महिलाओं को लेकर समाज में हमदर्दी की भावना को ज्यादा ही होती है लेकिन कहां जाता है ना हर बार पुरुष ही गलत नहीं होते कभी-कभी महिलाएं भी गलत होती हैं,

ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं जो रामपुर जिले से एक बेवफा पत्नी की वारदात सामने आई है उसे सुनकर आप भी दंग रह जाओगे दरअसल, एक विवाहिता कि मोहब्बत की ट्रेन, अपने पति की पटरियों को छोड़ दूसरे ट्रक पर चलने लगी थी, विवाहिता के घर के बार काफी लंबे समय से एक आशिक मिसाल व्यक्ति का आना जाना था जो अक्षर छत पर खड़ा या फिर दरवाजे के बाहर खड़ा देखता था धीरे-धीरे दोनों में नैनो के सिग्नल नंबर पर बदल गए और नंबर से हाय हेलो , बातें शुरू हुई बातों से चोरी चोरी मुलाकाते हुई , पर चोर चोरी कब तक चलती है एक ना एक दिन तो पगड़ी जाती ही है,

Advertisements

चोरी चोरी इस मोहब्बत का गुल आसपास रह रहे लोगों तक पहुंच गया और लोगों से धर्म पत्नी के आदर्श पति तक जिस का पता पति को लगने के बाद घर में थोड़ा सा विवाद हुआ और विवाद के बाद आखरी डिसीजन बेवफा पत्नी को तलाक देकर निकाला गया, तलाक पाकर बेवफा पत्नी के सपनों पर मानो पर लग गए हो और हंसी खुशी पत्नी अपने पति का घर छोड़ अपने प्रेमी के साथ दिल्ली घर बसाने पहुंच गई, दूसरों को धोखा देकर आंखों में बड़े सपने बनाकर अपना आशियाना तैयार करने वाली पत्नी ने साथ प्रेमी आशिक दिन तो प्यार भरी बातें साथ में मिल कर की, पर कहते हैं ना जैसी करनी वैसी भरनी बस फिर क्या दो दिन बाद प्रेमी का दिल भरने के बाद प्रेमिका (बेवफा पत्नी ) टांडा छोड़कर कर जल्द उत्तराखंड के काशीपुर में मकान किराए पर रहकर वही फैक्ट्री में दोनों मिलकर काम करेंगे और अपना सपनों का आशियाना सजाएंगे, अपनी माशूका को समझा-बुझाकर प्रेमी फरार हो गया, धीरे धीरे समय गुजरता रहा और जब लैला का संपर्क मजनू से ना हुआ तो लैला तड़प उठी जिसके बाद बेवफा पत्नी उर्फ प्रेमिका गुस्से में आग बबूला होकर उसके घर पहुंच गई पर परिजनों ने बेवफा पत्नी को घर से ही भगा दिया, पर प्रेमिका को वहां जाकर पता चला कि उसके प्रेमी ने उसे धोखा देकर काशीपुर में कोई मकान किराए पर नहीं लिया बल्कि वह अपने घर ही चला गया और जब बेवफा पत्नी को लगा कि उसकी दुनिया ही उजड़ गई अब वो कही की नहीं रही है ,तो पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई,

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *