फैजान बना राहुल युवती से की दोस्ती अश्लील वीडियो वायरल की धमकी ब्लैक मेलिंग का खेल पढ़िए पूरी खबर
अज़हर मलिक
कहते हैं ना जुल्म का रास्ता कितना भी मखमली क्यों ना हो अंत जेल की कल कोठरी में जाकर ही होता, ऐसा ही कुछ सनसनीखेज मामला जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से सामने आया जहां फैजान नाम के युवक ने अपनी पहचान छुपा कर सोशल मीडिया पर एक फेक अकाउंट तैयार किया और वहां राहुल बन करता रहा आपने वशीकरण (विश्वास) में एक युवती को लाया और भरोसे की नींव पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना ली, और उसके बाद फैजान आया अपने ब्लैक मेलिंग के गंदे धंधे पर
वीडियो वायरल करने की डेटा रहा धमकी
अपना धर्म छुपाकर लड़की का विश्वास जीतने वाला राहुल उर्फ फैजान ने लड़की को बहला-फुसलाकर उसके साथ अश्लील वीडियो फोटो बना ली जिसके बाद युवती को वायरल करने की धमकी बेकार उससे पैसों की मांग करने लगा साथ साथ उस को अपनी हवास की शिकार बनने के लिए होटल मे जाने के लिये दबाव भी बनाता रहा। जिसके खौफ के कारण परिवार वालों ने घर से निकलना भी बंद कर दिया था।
आइए आप को समझाते हैं विस्तार से पूरा मामला
उत्तराखंड राज्य के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का निवासी फैजान नाम का युवक पिछले दो साल से अपनी पहचान छुपा कर पहले तो रुद्रपुर निवासी एक युवती से सोशल मीडिया के माध्यम से लड़की बनकर बात करता रहा उसके बाद लड़की को अपनी बातों के मकड़जाल में फंसा कर फैजान नाम का शातिर व्यक्ति राहुल बन गया। जो दिल्ली में बैट का काम किया करता था। राहुल बनकर रुद्रपुर निवासी एक युवती को उसने अपनी बातों के जाल में फंसा लिया। और जैसे तैसे उसके साथ अश्लील वीडियो और फोटो लेकर युवती को दर धमकता रहा। कभी युवती से पैसे मांगता तो कभी युवती को होटल में ले जाने के लिए दबाव बनाता। और जब बात नही मानी गई तो युवती को की फोटो वीडियो उस की दोस्तो को सेंड कर दी इस शातिर फैजान की हरकतों ने युवती को के मन में इतना दर बैठा दिया की युवित ने अपनी सोचने समझे की शक्ति हो ही खो दिया था। जैसे तैसे हिम्मत जुटाकर पीड़ित परिवार ने पुलिस को लिखित शिकायत पत्र दिया और अपनी आपबीती बताई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मामला संज्ञान में लिया और मुकदमा पंजीकृत कर जांच के लिए टीम गठित कर दी। जिस पर मुकदमा नं.607/22 धारा 509/506 भादवी मे दिनाक 20.09.2022 को पंजीकृत किया गया है। शिकायत मे आवेदक के द्वारा बताया की उसकी पुत्री के मोबाईल पर अगस्त माह से किसी अन्जान व्यक्ति गन्दे व अश्लील मैसेज वा फोन पर गन्दी वाले व डराने धमकाने के मैसेज कर रहा है जिस कारण आवेदक के परिवार व पुत्री मे डर का माहोल हैं और परिवार से सभी लोग डर के मारे घर से बाहर नही जा पा रहे हैं। इसी दौरान अन्जान व्यक्ति द्वारा आवेदक की पुत्री के आपतिजनक फोटो और विडोयो सोशल मीडीया के माध्म से वायरल कर दिये अभियुक्त के द्वारा रुद्रपुर आकर वादी की पुत्री को डराकर बलेक मेल करने की धमकी देते हुये वादी की पुत्री के आपत्तिजनक फोटो और विडोयो अन्य सोशल मीडीया मे न डालने के एवज से अवैध रूप से पैसो की माग कर रहा था और पीडीता का लगातार पीछा कर होटल मे जाने के लिये दबाव बना रहा था। जिसको उधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
शिकारी ही बन गया पुलिस का शिकार
उत्तर प्रदेश का रहने वाला राहुल उर्फ फैजान अपने आपको कितना भी शातिर और समझदार क्यों ना समझता हो लेकिन शायद फैजान यह भूल गया था कि आखिर से शातिर क्रिमिनल भी क्यों ना हो अपराध की दुनिया में कदम रखने वाला अपराधी कहीं ना कहीं अपने ही दाऊ में फाश जाता है।जब पहचानने युक्ति को फिर से ब्लैकमेल करने की कोशिश करी और संबंध बनाने की कोशिश करी तो इस बार युक्ति तैयार हो गई और फैजान को बुला लिया लेकिन पहचान यह नहीं जानता था कि इस बार शिकारी के शिकार के लिए ही जाल बिछा हुआ है जैसे ही फैजान युवती के पास पहुंचा वैसे ही पुलिस ने फैजान को धर दबोच लिया और सलाखों के पीछे भेज दिया।
खुलासा करते समय क्या कुछ कहा पुलिस ने
जनपद उधम सिंह नगर के पुलिस मुखिया ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि फैजान ……… की रहने वाली एक युवती को मोबाइल पर अश्लील मैसेज के साथ ही डरा धमका रहा था। उसने युवती के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर दिए थे। इससे पहले वह युवती को डरा धमका कर उससे पैसे की मांग कर रहा था और पीछा कर युवती पर होटल में चलने के लिए दबाव बना रहा था। उसने अपना नाम और मजहब छुपा कर युवती को गुमराह भी किया। अपना हिंदू नाम राहुल बताया था और युवती को विश्वास में लेकर उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लिए थे। इस मामले में शिकायत पर पुलिस ने युवक फैजान को गिरफ्तार कर लिया है।