विधायक नवाब जान खां ने किया सपा प्रत्याशी के कार्यालय का उदघाटन भारी संख्या में उमड़ी भीड़
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ईद का त्योहार बीतते ही नगर निकाय चुनाव ने तेज़ रफ़्तार पकड़ ली है। इसी क्रम में मंगलवार को देर रात समाजवादी पार्टी से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद प्रत्याशी मोहम्मद इरफान अंसारी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन सपा विधायक नवाबजान खां द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर मौजूद भारी भीड़ को संबोधित करते हुए सपा विधायक ने कहा कि उन्होंने अबतक 7 चुनाव लड़े हैं और उनमें से 6 चुनावो में उन्हें जनता से मिले प्यार के कारण जीत हासिल हुई है। उन्होने कहा कि मोहम्मद इरफान अंसारी सीधे और दिल के सच्चे व्यक्ति हैं और आप कंही भी कभी भी उनका दामन पकड़कर उनसे कोई काम करवा सकते हैं।सपा विधायक ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए लोगों से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि उन्होंने जब जब ठाकुरद्वारा की जनता से अपील की है तो ठाकुरद्वारा के लोगों ने उन्हें खाली नहीं लौटाया है बल्कि उनकी झोली में भर भर कर वोट डाले हैं। इस दौरान राकेश दानव, साबिर खान, गुलज़ार अली खान, फैज़ान अंसारी, आलम सिद्दीकी, मोहमद इमरान, नफीस सिद्दीकी, मोहम्मद हारून,फुरकान सिद्दीकी, आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे।
