काशीपुर : पुलिस ने बिजली चोरी में चार व्यक्ति़यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
अज़हर मलिक
काशीपुर कोतवाली पुलिस ने बिजली चोरी में चार व्यक्ति़यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को उपखंड अधिकारी पंकज कुमार ने कुंडेश्वरी में विद्युत संयंत्र से पहले केबल में कट लगाकर बिजली चोरी करते सुखवीर सिंह सिरोही पुत्र प्रीतम सिंह, हरेन्द्र प्रसाद, मुरली सिंह पुत्र दलपत सिंह व बीते रोज मोहन राम पुत्र लालू राम को पकड़ा। टीम ने मौके से कई मीटर विद्युत केबिल को भी अपने कब्जे में लिया है।
इधर, एसडीओ की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपी के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। वही आईटीआई क्षेत्रंतर्गत विन्धयवासिनी कालोनी निवासी संजय कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह को भी विद्युत मापक से पूर्व कट डालकर चोरी करते हुए टीम ने पकड़ा। एसडीओ पंकज कुमार की तहरीर पर आईटीआई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।