35 लाख रुपए की थी चोरी अब सलाखों के पीछे

Advertisements

35 लाख रुपए की थी चोरी अबे सलाखों के पीछे

 

गदरपुर थाना अन्तर्गत विगत 12 अगस्त को मकान मालिक की गैर मौजूदगी में हुई चोरी का आज एसएसपी ऊधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने खुलासा किया है। पुलिस ने लगभग डेढ़ लाख की नगदी, 66 तोला सोने व 873 ग्राम चांदी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही इस मामले में पुलिस ने अब तक सबसे बड़ी रिकवरी हासिल की है तथा टीम को 10000 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।

Advertisements

 

 

विदित हो कि गदरपुर निवासी बृजेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए वह अपनी ससुराल बुलंदशहर गए हुए थे जब वह 12 अगस्त को लगभग 2:00 बजे अपने घर वापस आए तो मेन गेट का चैनल खोलकर देखा तो अंदर दोनों कमरों में रखी लोहे की अलमारी के दरवाजे टूटे हुए पड़े थे

 

 

 

तथा सामान बिखरा हुआ पड़ा था तथा अलमारी में रखे लगभग 873 ग्राम चांदी के आभूषण बस सोने के (लगभग 662.94 ग्राम) यानी 66 तौला सोने के जेवरात, 1.50 लाख रुपए कैश गायब थे। जिसके चलते उसके होश उड़ गए और उसने इस मामले की तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बिना समय गवाए तत्काल रुप से एसएसपी के निर्देश पर टीमों का गठन किया गया। जिस पर टीमों द्वारा आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर शुभम पुत्र भगवान दास, जाहिद पुत्र नजर मोहम्मद, मुस्तकीम पुत्र असगर निवासी वार्ड नंबर 11 थाना गदरपुर को गिरफ्तार किया।

 

 

 

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उपरोक्त सारा माल बरामद कर लिया। इस मामले का आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने अपने कार्यालय में मामले का खुलासा किया। खुलासे के दौरान उन्होंने पुलिस टीम को तत्काल रुप से आरोपियों की गिरफ्तारी करने व सारा माल रिकवर होने पर बधाई देते हुए ₹10000 का इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह एक बड़ी रकम है इसलिए इस मामले को इनकम टैक्स आदि विभागों को अवगत कराया जा रहा है।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *