दर्दनाक : डंपर की चपेट में आकर महिला की मौत आक्रोशित ग्रामीण काशीपुर
अज़हर मलिक
काशीपुर : जनपद उधम सिंह नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मट्टी से भरे डंपर की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई
काशीपुर में स्थित महुआखेरागंज में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, इस सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर खड़कपुर देवीपुरा निवासी रीना देवी अपने पुत्र के साथ अपनी दवाई लेने महुआखेड़ा तक आई थी, जा खड़ी हुई महिला को मिट्टी से भरे डंपर की चपेट में आकर रीना की मौके पर ही मौत हो गई, मौत की ख़बर मिलते थी परिवार में मातम परस गया और सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई, इस सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला,