लाठीचार्ज को लेकर युवा कांग्रेस का धरना

Advertisements

लाठीचार्ज को लेकर युवा कांग्रेस का धरना

अज़हर मलिक 

 

Advertisements

भर्ती घोटाले की तपिश धामी सरकार पर अभी कम भी नहीं हो पाई थी कि अब बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज होना भारतीय जनता पार्टी और धामी सरकार पर भारी पड़ता जा रहा है। कांग्रेस इन दोनों मुद्दों को भुनाते हुए बीजेपी को घेर कर सीबीआई जांच की मांग कर रही है आज इस मामले में काशीपुर के महाराणा प्रताप चोक पर जबरजस्त धरना प्रर्दशन कर धामी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। आप को बता दे की

 

2 दिन पूर्व देहरादून में बेरोजगार उत्तराखंड सरकार की मिलीभगत से भर्ती घोटालों को लेकर अपना शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे जिस पर मुख्यमंत्री के आदेश से बेरोजगारों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिससे तमाम बेरोजगार युवा बुरी तरह से घायल और चोटिल हुए जिसकी गूंज पूरे देश में हुई इसी को लेकर आज काशीपुर युवा कांग्रेस विधानसभा कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठनों एवं एनएसयूआई छात्र संघ आम जनता ने धरने में शिरकत की सुमित्तर भुल्लर ने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की!धरने को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ने कहा कि अब उत्तराखंड के युवाओं को पढ़ने लिखने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब मुख्यमंत्री अपने दलालों के द्वारा डायरेक्ट पैसा लेकर विभिन्न विभागों में विधानसभा के पिछले दरवाजे से भर्ती कर रहे हैं !

 

 

 

 

इस दौरान प्रदर्शनकारियों में शामिल कांग्रेस के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट कहा कि दोनों मुद्दों पर कांग्रेसी अब शांत होने वाली नहीं है धामी सरकार को इस पर सीबीआई जांच लाली ही होगी अगर मामले पर सीबीआई जांच नहीं बिठाई गई तो हम इससे भी ज्यादा उग्र होकर प्रदेश सरकार को उखाड़ सेकंड है

 

 

 

 

 

युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष वसीम अकरम ने हर कदम पर बेरोजगारों का साथ देने की बात कही ! सभा को संदीप सहगल, जितेंद्र सरस्वती, प्रभात साहनी, अरुण चौहान, मुशर्रफ हुसैन, रवि ढींगरा आदि ने भी संबोधित किया इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल कंबोज, जिला उपाध्यक्ष सारिम सैफी, अजहर कसार, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गदरपुर बाजपुर रूद्रपुर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष के साथ-साथ कांग्रेसी नेता विमल गुड़िया हरीश कुमार एडवोकेट मनोज जोशी चेतन अरोरा सरित चतुर्वेदी तौकीर अंसारी प्रीत बम राजू छीना पार्षद मोहम्मद आरिफ पार्षद अफसर अली पार्षद नौशाद हुसैन पार्षद शाह आलम जफर मुन्ना मोहम्मद आशी अमित मारकंडे अनीस अंसारी सामिर रिजवान चौधरी फईम चौधरी आदि मौजूद रहे।

 

https://youtu.be/tYwmfIgRx-E

 

 

सूमित्तर भुल्लर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस युवा मोर्चा उत्तराखंड

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *